देश का मानचित्र बनाकर छात्राओं के साथ शिक्षिकाओं ने गाया राष्ट्रगान एवं झण्डा गीत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना) ।
विद्यालय प्रांगण में शासनादेशानुसार स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगाठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत” “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” को सफल बनाने के उद्देश्य से विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं समस्त शिक्षिकाओं द्वारा भारत देश का मानचित्र बनाकर प्रार्थना सभा में छात्राओं के साथ राष्ट्रगान एवं झण्डा गीत (विजयी ही विश्व तिरंगा प्यारा) का गान किया गया।
विजयवाहिनी बैण्ड दल की शिक्षिका श्रीमती संगीता देवी, कु० शशी बाला स्काउट गाइड की शिक्षिका श्रीमती शिप्रा श्रीवास्तव मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ० रेखा रानी श्रीमती अजू रानी, एवं सारिका रानी और एन०एस०एस० की शिक्षिका श्रीमती शिल्की सिंह, मीरा तोमर, सुशीला देवी, अंशु नागर, ऋतु पवार आदि शिक्षिकाओं के निर्देशन में छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली और इसके माध्यम से हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया साथ ही एन०एस०एस० की छात्राओं ने रैली के माध्यम से स्वच्छता का भी सन्देश दिया।
रैली प्रस्थान शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना गौतम वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती अनिता जायसवाल ने विद्यालय प्रांगण में झण्डा फहराकर कराया।
9 Comments