दुकान में हजारों की चोरी
दुकान में हजारों की चोरी
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में चोरों ने एक परचून की दुकान में हजारों रुपए का सामान व नगदी चोरी कर फरार हो गए ।
सिंभावली क्षेत्र के गांव भोवापुर निवासी चिंटू ने बताया कि वह गांव में ही परचून की दुकान करते हैं।रविवार की रात भी रोजाना की तरह वह दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार सुबह दुकान पहुंचने पर शटर खुला मिला। पीड़ित ने बताया कि देर रात दुकान
में घुसे चोरों ने 10 हजार रुपये की नकदी, इंवर्टर, बैटरी, चीनी का कट्टा, तेल के टिन, सिगरेट की पेटियां, घी व अन्य सामान चोरी कर लिया। इतना ही नहीं चोर दुकान से तराजू और उनके हिसाब का ब्योरा तक चोरी कर ले गए। पीड़ित ने तहरीर देते हुए जल्द से जल्द चोरी के खुलासे की मांग की है।