News
दिनेश नगर में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर खेली होली
हापुड़। दिनेश नगर में होली का त्यौहार हिंदू समुदाय और मुस्लिम समुदाय ने मिलकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
दिनेश नगर में होली का त्यौहार सभी समुदायों के महिला , पुरुष व बच्चों ने एक दूसरे को रंग, गुलाल लगाकर एक दूसरे को गुजिया खिलाकर मनाया गया । सभी लोगों ने डीजे पर बड़ी धूमधाम से डांस कर और बडी शांति से मनाया।
इस मौके हरेश मित्तल, दीपांशु मित्तल, अभिषेक मित्तल, अभिषेक,चौधरी श्रीनिवास , एचएस अंसारी, देवेंद्र तेवतिया, अशोक चौहान, अब्राहम एंथोनी, मनन, आयुष, शुभम, यश, आर्यन, देव, अभिनव, ममता मित्तल, रेनू तेवतिया, अर्चना, सीमा, उर्वासी, सपना, निशांत चौधरी, आलोक शर्मा आदि मौजूद थे।