दहेज में एक लाख की मांग पूरी ना करनें पर विवाहिता के मां बाप की जमकर की पिटाई, घर से भगाया
हापुड़़। थाना हापुड़ क्षेत्र की एक कालोनीं निवासी सुसरालियों ने दहेज में एक लाख की मांग पूरी ना होनें पर विवाहिता की पिटाई की । मामलें को समझाने आए विवाहिता के मां बाप की पिटाई कर घर से भगा दिया और विवाहिता को भी घर से निकाल दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़़ के सोटावली निवासी लक्ष्मण सिंह ने अपनी बेटी रचना की शादी एक साल पूर्व हापुड़़ के आदर्शनगर कालोनी के अरुण कुमार के साथ की थी।शादी में काफी दान दहेज दिया गया था।
पीड़ित लक्षण सिंह ने थानें में दर्ज करवाई रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा कि ससुरालिए एक लाख रुपए की मांग को लेकर रचना से आए दिन मारपीट करते और उत्पीड़न करते थे।
मामलें कोई लेकर वे और उनकी पत्नी ससुरालिओं को समझने गए,तो सुसरालियों ने उन ने पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सींह ने बताया कि मामलें में अरुण, हरकेश, संतोष देवी, रेणु, सुनीलके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की हैं।
4 Comments