दहेज मामले में कोर्ट ने आरोपियों को किया दोषमुक्त, अधिवक्ताओं ने दी शुभकामनाएं

दहेज मामले में कोर्ट ने आरोपियों को किया दोषमुक्त, अधिवक्ताओं ने दी शुभकामनाएं
हापुड़।
हापुड़ कोर्ट में न्यायधीश ने वकीलों की सही ढ़ंग से पैरवी करने के बाद दहेज उत्पीड़न के मामले में सभी आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। जिससे अधिवक्ताओं ने बंधाई दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के शिवपुरी निवासी मनजीत की शादी प्रयागराज निवासी अवनीत कौर के साथ हुई थी, जिसमें विवाहिता ने मार्च 2021 को अपने सुसलालियों पर दहेज उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज करवाई थी।
प्रतिवादी के अधिवक्ता व पूर्व बार अध्यक्ष उदय सिन्हा ने बताया कि मामले में सिविल जज जूनियर डिवीजन त्वरित न्यायालय द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़ नेहा चौधरी द्वितीय की कोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।
वरिष्ठ अधिवक्ता उदय सिंह, विमल कुमार गुप्ता, विशाल राणा, रवि सैनी ने यह केस आरोपियों की तरफ से लड़ा। अदालत में मजबूत पैरवी के चलते आरोपियों को आरोपी से दोष मुक्त किया गया। जिससे अधिवक्ताओं ने बंधाई दी।