दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने सुसरालियों पर दहेज की मांग पूरी ना होनें पर जहर देकर हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिलखुवा के गांव अचपल गढ़ी गांव निवासी भावना ने बताया कि 25 नवंबर 2020 को दिल्ली न्यू पुलिस लाइन माडल टाउन निवासी भरत के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में कार, दो लाख रुपए नगदी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं करने पर मारपीट करते थे। भावना ने ससुराल के लोगों पर आरोप लगाया कि ननद ने खाने में जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी जान लेने का प्रयास किया था। सात जुलाई 2023 को महिला थाने में दोनों पक्षों को बुलाया था। शाम को ससुराल पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला कर जान लेने का प्रयास किया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।