News
थूक लगाकर रोटी बनाने वाले कारीगर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
हापुड़। थाना हापुड़ नगर में थूक लगाकर रोटी बनाने वाले कारीगर को पुलिस ने शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया और एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया।
जानकारी कै अनुसार 12 मार्च 2024 को वह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें एक व्यक्ति थूक लगाकर रोटी बनाता हुआ नजर आ रहा था। इस मामले की छानबीन करने के लिए जब यह होटलों में जाकर जानकारी कर रहे थे तभी उसने सूचना मिली कि वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति एक होटल पर चिकन व रोटी बनाता है। इस सूचना के आधार पर जब वह जमजमं होटल पर पहुंचे और जानकारी की तो पता चला कि इस व्यक्ति का नाम समी पुत्र महताब निवासी मोहल्ला श्याम नगर, फातिमा मस्जिद वाली गली, थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ है को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।