fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

तीसरी लहर की तैयारी: दंवाईयों की ब्लैक मार्केटिंग की ,तो होगी कार्यवाही -एसोशिएशन


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन हापुड़ की कार्यकारिणी की एक आवश्यक मीटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर के आवास जवाहर गंज पर हुई जिसमें राजेंद्र गुर्जर ने कहा की कोरोना की तीसरी लहर आने के आसार हैं जिसके लिए हम सभी को तैयार रहना है कोरोना की दूसरी लहर में भी हम सबने अपनी व अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना पूरी मेहनत व इमानदारी व मानवता के साथ कार्य किया था साथ ही ये भी ध्यान रखना है की हमारा कोई भी साथी किसी भी आईटम की ब्लैक मार्केटिंग न करे।
हमें महामारी को अवसर नहीं समझना है ओर अगर बिना वजह हमारे किसी सदस्य का प्रशासन द्वारा परेशान किया जाता है तो हम सब उसका विरोध करेंगे एसोसिएशन हमेशा अपने सदस्यों के साथ खड़ी होगी विना वजह किसी प्रकार का उत्पीडन बर्दास्त नहीं करेगी।
एसोसिएशन के महासचिव राकेश गुप्ता ने कहा कि हम विक्रेता है न की निर्माता अगर कोई आईटम पिछे से ही महँगे दामों पर मिलती हैं ओर प्रशासन चाहता है की मैडिकल स्टोरो पर सभी आईटम अवलेबल रहने चाहिए तो हमारी मजबूरी है की कुछ आईटमस महँगे ख़रीदने पड़ते हैं तो मजबूरी में महँगे ही बेचने पड़ते हैं इसलिए प्रशासन को निर्माता कम्पनियों पर निगरानी करनी चाहिए, ताकि महामारी के समय कोई भी प्रोडक्ट महँगा ना बिके ।जो लोग ब्लैक मार्केटिंग के लिए कैमिष्टो को बोलते हैं वो बिलकुल ग़लत है क्योंकि हम भी महामारी के समय अपने सदस्यों के सम्पर्क में रहते हैं और उनसे यही कहा जाता है की महामारी को अवसर न समझे बल्कि मानवता के साथ कार्य करें।
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ब्रजभूषण अग्रवाल ने कहा की एसोसिएशन महामारी के समय मानव कल्याण के लिये समय समय पर मास्क, सैनेटाईजर व दवाइयों के फ़्री कैम्प लगाती रही है पुलिस विभाग को भी दवाईया सहयोग स्वरूप भेंट की गई थी जब वैक्सीन लगनी शुरू हुई थी उस समय पैरासिटामोल की गोली की बाज़ार में उपलब्धता कम हो गई थी तो एसोसिएशन ने स्वास्थ्य विभाग को भी दस हज़ार गोली सहयोग स्वरूप फ़्री में भेंट की थी इस तरह के मानवता के लिए आगे भी एसोसिएशन कार्य करती रहेगी
कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीये ने एक स्वर में संगठन को मज़बूत करने हेतू तन मन धन से सहयोग करने का वायदा किया।
इस मौकें पर सदस्य राजेंद्र गुर्जर,रमेश चन्द अरोड़ा,सतीश शर्मा,राकेश गुप्ता, बरज भुशण अग्रवाल,सीएल शर्मा,योगेश त्यागी ,अजेनदर त्यागी,दीपक पारासर,रामफल शर्मा,नितिन चुग,अनुराग अग्रवाल,अमित बैसला,देवांश गोयल,अंकुश गर्ग आदि उपस्थित थे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page