तीज क्वीन बनी कीर्ति अग्रवाल
हापुड़। भारत विकास परिषद “युवा शक्ति” हापुड़ द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन राजमहल बैंकट हाल,में किया गया।
कार्यक्रम में तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एक एक कर मंच पर रैंप वॉक की और प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती मुक्त अग्रवाल व श्रीमती मधुबाला वर्मा ने जज की भूमिका निभाते हुए निष्पक्ष सभी महिलाओं की वेशभूषा व सतश्रृंगार को ध्यान में रखते हुए अंक दिए। जिसके आधार पर तीज क्वीन की निर्णय किया गया और श्रीमती कीर्ति अग्रवाल तीज क्वीन घोषित की गई व श्रीमती चांदनी जिंदल को रनरअप घोषित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रान्तीय प्रान्तीय महिला संयोजिका श्रीमती मुक्ता अग्रवाल एवं प्रान्तीय संयोजिका – महिला एवं बाल विकास श्रीमती मधुबाला वर्मा के द्वारा दीप प्रज्जलन कर वंदेमातरम गाकर किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों द्वारा अनेकों संस्कर्तिक नृत्यों प्रस्तुत किये गए। एवं बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को दर्शाने के लिए किया गया नुक्कड़ नाटक आकर्षण का केंद्र रहा। जिसकी डायलॉग राइटर श्रीमती सीमा जैन रही व ऑडियो एडिटर व डायरेक्टर मुदित मोहन अग्रवाल रहे।
आज एक नई पहल करते हुए जन्मदात्री सम्मान प्रारम्भ किया गया जिसमें परिषद के सभी सदस्यों की माताओं को उनकी ही पुत्रवधुओं ने चरण स्पर्श करके पटक पहनाया व उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पुरुष सदस्यों की सहभागिता के लिए एक कपल गेम भी कराया गया जिसमें संजय बंसल व निधि बंसल तथा शुभम सिंहल व तनु सिंहल के बीच टॉय रहा और दोनों कपल को विजेता घोषित किया गया।
आयोजित किये गए सफल रक्तदान शिविर में अभिषेक शर्मा जी द्वारा लाये गये सर्वाधिक रक्तदाताओं के लिए सम्मति किया गया।
कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए महिला संयोजिका श्रीमती शिल्पी गोयल, महिला सह-सयोजिक श्रीमती सीमा जैन कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रीमा जैन , श्रीमती माला सिंघल एवं कार्यक्रम सियोजक कमल अग्रवाल ने बहुत मेहनत की जिसके लिए सभी ने धन्यवाद किया।