तंमचे के बल पर युवा बर्तन व्यापारी से दिनदहाड़े एक लाख की लूट,मचा हड़कंप
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/10/Screenshot_2022-10-14-14-43-48-375_com.android.chrome3-300x166.jpg?resize=300%2C166&ssl=1)
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के दिल्ली रोड़ पर दिनदहाड़े बाईकसवार बदमाशों ने तंमचे के बल पर पिलखुवा के एक बर्तन व्यापारी से एक लाख रूपयें की लूट कर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई घटना से पुलिस में हड़कम्प मच गया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के शिवाजी नगर निवासी शिवम अग्रवाल की मोहल्ला जवाहर बाजार में बर्तनों की दुकान है। शुक्रवार की दोपहर शिवम अपनी स्कूटी से एक लाख रुपए देनें हापुड़ जा रहे थे।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के बालाजी मंदिर के निकट बाईकसवार दो बदमाशों ने शुक्रवार दोपहर शिवम को रोककर उस पर तंमचा तान दिया और रूपयें लूटकर फरार हो गए।
शिवम ने बताया कि एक बदमाश पर तंमचा था तथा एक बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांधा था। घटना से पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच बदमाशों को पकड़नें में लग गई।
6 Comments