डॉ.सुनील शर्मा के निधन से शहर की मार्निंग ओपीडी रहेगी स्थगित, अंतिम यात्रा 9.30 बजें कोठीगेट से जायेगी ब्रजघाट
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.सुनील शर्मा के निधन के कारण आज सुबह की ओपीडी स्थगित रहेगी,केवल एमरजेसी सेवा जारी रहेगी। उनकी अंतिम यात्रा कोठीगेट से ब्रजघाट के लिए 9.30 बजें जायेगी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के कोठीगेट स्थित लाईफ लाईन हास्पिटल के मालिक व आईएमए से जुड़ें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.सुनील शर्मा काफी समय से बीमार चल रहे थे,देर रात नोएडा के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलतें ही डाक्टरों में शोक की लहर दौड़ गई।
डा.सुनील शर्मा के पुत्र डॉ.रिपु दमन शर्मा व डॉ.रोहन शर्मा ने बताया कि
ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान लाइफ लाइन हॉस्पिटल,कोठी गेट , हापुड़ से प्रातः 09:30 बजे चलकर गंगा घाट, बृजघाट पर होगी।
डॉ.विक्रांत बंसल ने बताया कि
आज सुबह की ओपीडी बंद रहेंगी ,केवल इमरजेंसी मरीजों को ही देखा जायेगा।
9 Comments