डीपीएस प्ले स्कूल में फ्री डेंटल चेकअप कैंप लगाया, दांतों को स्वस्थ रखने के लिए दिन में अवश्य करें दो बार ब्रुश – पूजा अग्रवाल
हापुड़। डीपीएस प्ले स्कूल में फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन प्रिसिपल पूजा अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। चिकित्सकों ने स्कूल के नन्हें बच्चों के दांतो की चेकिग की। उन्होंने बच्चों को दांत खराब कर देने वाली मीठी चीजों से बचने और चॉकलेट व टॉफी का कम सेवन करने की सलाह दी।
हापुड़ के रेलवे रोड़ स्थित डीपीएस प्ले स्कूल में बुधवार को
फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में बच्ची के साथ- साथ शिक्षकों के दांतो की भी जाँच की गई। शिविर का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा अग्रवाल व डा० अंकित गोयल एवं डा० ईशा गोयल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
डा० अंकित गोयल ने बच्चों को परामर्श दिया कि वे दिन व रात दोनो समय तथ ब्रश अवश्य करें व जंक – फूड से बचे। जिससे उनकी दांतो में होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।
डा० ईशा गोयल ने बताया कि बच्चो को अधिक से अधिक मात्रा में दूध, दही, पनीर इत्यादि मात्रा का सेवन भरपूर मात्रा में करना चाहिए। इन चीजों का सेवन करने से बच्चों में कैल्शियम की कमी को दूर किया जा सके और दांतों में मजबूती आ सके। सभी
बच्चों को कोलगेट टुथपेस्ट दिये गये।
स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा अग्रवाल ने बताया कि स्कूल आगे भी इस प्रकार के स्वास्थय शिविर का आयोजन बच्चों के लिए स्वास्थ को ध्यान में रखा किया जाता है।
स्कूल के डायरेक्टर मोहित अग्रवाल ने कहा कि हम रोजाना जिदगी में दिन में केवल एक बार ही ब्रश सुबह करते हैं, जबकि खाना खाने के बाद भी हमें ब्रश करना चाहिए, क्योंकि खाने के कुछ पदार्थ हमारे दांतो के बीच रह जाते हैं जिनका बाहर निकलना बेहद जरूरी होता है। अगर यह दांतों के बीच रह जाएंगे तो कीटाणु बनकर हमारे दांतों को खराब करेंगे।