डीएम से की गंगा एक्सप्रेसवे वे सड़क किनारे सर्विस रोड बनानें की मांग

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ जनपद में बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे वे पर ग्रामीणों ने सड़क किनारे सर्विस रोड़ बनानें की मांग डीएम से की। मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन संगठन व ग्राम प्रधानों की एक बैठक ग्राम माधापुर में प्रधान मूलचंद त्यागी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में ग्रामीणों ने गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे हापुड़ जिले में सर्विस रोड की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल हाईवें-9 पर सिंभावली शुगर मिल फैक्ट्री व मंडी तथा सभी सरकारी दफ्तर या अस्पताल है जिससे किसानों व सभी आम नागरिकों को आने जाने में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि अगर सर्विस रोड नहीं मिलती है तो भारतीय किसान यूनियन संगठन व ग्राम प्रधान संगठन अनिश्चितकालीन धरने के लिए मजबूर होंगे।
बैठक में जिलाध्यक्ष
पवन हूण, लीले सिंह, विकास, भूषण त्यागी, शुचि त्यागी, रिंकू हूण, अंकुर शर्मा, खड़क सिंह हूण, कामेश्वर, चिंटू ,अभय ,सचिन, सुंदर ,सचिन भीम, सोनू , योगेश त्यागी,अमित पंडित , रामपाल नागर, रामकुमार आर्य , कपिल हूण, डा० ओमकार आदि मौजूद थे।
5 Comments