News
डीएम मेधा रुपम ने अपने परिवार के साथ किया गंगास्नान, किया दीपदान
हापुड़। जनपद की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अपने परिवार के साथ स्नान कर दीपदान किया और अपने
पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
डीएम मेधा रूपम अपनी माता व बेटी के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर वीआईपी घाट पर पहुंची और गंगा स्नान कर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए गंगा में दीपदान भी किया। दीपदान के दौरान उन्होंने मां गंगा से मेला सकुशल संपन्न कराने के साथ ही विश्व, देश व क्षेत्र की खुशहाली व सभी के मंगल की कामना की।
डीएम ने बताया कि मेले में करीब 25 लाख श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए गए है।
6 Comments