डीएम ने किया प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण, बच्चों ने डीएम को गणित के सही हल करके दिखाएं,मिली शबासी
हापुड़ । जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा द्वारा प्राथमिक विद्यालय ततारपुर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं के साथ समय व्यतीत कर उन्हे पढ़ाई के लिए एवम् स्कूल में निरंतर उपस्थित होने हेतु प्रेरित किया तथा जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों को निर्देश दिए गए की जो छात्र छात्राएं लगातार अनुपस्थित हैं उनके अभिभावकों से संपर्क कर उन्हे स्कूल में लाने हेतु लगातार प्रयास किए जाएं।जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत उत्साहित थे जिलाधिकारी ने बच्चों से गणित के सवाल हल करके देखे जिनको बच्चों ने सही हल करके दिखाया। साथ ही वहां के सफाईकर्मी को विद्यालय साफ नहीं करने की शिकायत पर फटकार लगाते हुए प्रतिदिन पहले विद्यालय साफ करने हेतु निर्देश दिए जिलाधिकारी द्वारा परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया महिलाओं को खाद्यान्न वितरित किया गया आंगनवाड़ी कार्यकारी महिलाओं के द्वारा एक कक्षा की समस्या जिला अधिकारी के समक्ष रखी गई जिलाधिकारी ने तत्काल इस समस्या का निस्तारण करते हुए एक कक्ष उपलब्ध कराने के निर्देश निर्गत किया साथ ही साफ-सफाई को उच्च स्तरीय बनाने के भी निर्देश जारी किए इसके साथ विद्यालय के कक्ष व शौचालयों की मरम्मत इत्यादि करने के लिए तत्काल प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए कहा जिलाधिकारी ने कहा छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छता एक प्राथमिकता है जो भारत सरकार के द्वारा चलाया गया एक मिशन है उसके अंतर्गत किसी भी दशा में कोई भी कोताई नहीं बढ़ती जाएगी लापरवाही बरतने वालों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।निरीक्षण के दौरान बीएसए रीतु तोमर साथ रही