डिस्ट्रिक्ट कोर्ट निर्माण की धनराशि को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे सांसद,मांग पूरी ना होनें पर अधिवक्ता करवायेगें जनपद के तीनों टोल फ्री
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के निर्माण के लिए स्वीकृत धनराशि आंवटन की मांग को लेकर हापुड़ के अधिवक्ता मेरठ में स्थानीय सांसद राजेन्द्र अग्रवाल से मिलें। सांसद ने इस मामलें में मुख्यमंत्री को पत्र लिखनें व मिलकर मांग पूरी करवानें का आश्वासन दिया।
उधर म़ाग पूरी ना होनें पर अधिवक्ताओं ने जनपद के तीनों टोल फ्री करवानें की चेतावनी दी हैं।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ का धरना प्रदर्शन अध्यक्ष चौ० अजीत सिंह व सचिव रविन्द्र सिंह निमेष के संचालन में जिला न्यायालय की भूमि हेतु धनराशि शासन द्वारा जारी कराये जाने हेतु आज सातवे दिन भी दिनांक 25-07-2022 को निरन्तर जारी रहा तथा हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की उक्त जायज मांग का समर्थन गढ़ बार एसोसिएशन व धौलाना बार एसोसिएशन व दस्तावेज लेखक संघ तहसील हापुड़ के द्वारा किया गया तथा दस्तावेज लेखक तहसील संघ हापुड़ के द्वारा हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ समर्थन करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है राष्ट्रीय सैनिक संस्था संगठन के अध्यक्ष कैप्टन रिटायर्ड राजेश चौधरी द्वारा अपने सहयोगी हवलदार रिटायर्ड शाहिद अली व पूर्व वायूसेनाधिकारी मनवीर सिंह आदि के साथ पहुंचकर हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के धरना प्रदर्शन को अपना सहयोग व समर्थन दिया तथा आश्वासन दिया कि हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की एक आवाज पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था उनके साथ कदम से कदम मिलाकर उनके साथ इस आन्दोलन को आगे बढ़ाने का काम करेगी तथा भारतीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गिरी व राष्ट्रीय सचिव धर्मेन्द्र कुमार एडवोकेट के द्वारा हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के उक्त धरना प्रदर्शन को अपना सहयोग व समर्थन दिया तथा हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की उक्त मांग को उचित व जायज बताते हुए जनहित में नेक कार्य बताया है तथा आज हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के उक्त धरने पर ओमवीर प्रधान, भौपाल सिंह शिशौदिया, बिजेन्द्र सिंह, भीमसिंह, मौ0 परवेज, विशाल अग्रवाल, राहुल शर्मा, विजयपाल सिंह, विमल कुमार गुप्ता, मोनिका सिद्धू, देवेन्द्रपाल सिंह, डी०पी० सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार सिंह, सुन्दरलाल आर्य, चौ० जितेन्द्र सिंह, जहीर नवाब आदि अधिवक्तागण धरना स्थल पर बैठे। हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ का प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष चौ० अजीत सिंह के नेतृत्व में जिसमे सचिव रविन्द्र सिंह निमेष, चौ० रणवीर सिंह, आबिद नबी, सेम चौधरी, मेरठ सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी से जाकर उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिले तथा माननीय सांसद राजेन्द्र अग्रवाल जी ने हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह की उचित व जायज मांग के समर्थन में माननीय मुख्यमन्त्री उ0प्र0 सरकार को पत्र लिखेंगे तथा माननीय मुख्यमन्त्री उoप्रo सरकार से शीघ्र ही समय लेकर हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के प्रतिनिधि मण्डल के साथ जाकर हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की उचित व जायज मांग को पूर्ण कराने में सहयोग प्रदान करायेंगे। सचिव रविन्द्र सिंह निमेष ने कहा कि हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की उक्त मांगो को यदि शीघ्र ही नहीं माना गया तो अधिवक्तागण हापुड़ जिले के तीनो टोल प्लाजा को विरोधस्वरूप फ्री कराया जायेगा ।
4 Comments