डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के निर्माण की धनराशि आंवटन को लेकर 12 वें दिन भी हड़ताल पर रहे वकील,तहसील चौपाल किया जाम
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के
अध्यक्ष चौ० अजीत सिंह व सचिव रविन्द्र सिंह निमेष के नेतृत्व में वकीलों ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के निर्माण की धनराशि आंवटन को लेकर 12 वें दिन भी हड़ताल रखी और तहसील चौपाल पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ बार एसोशिएशन के सदस्यों ने जिला न्यायालय की भूमि हेतु धनराशि शासन द्वारा जारी कराये जाने हेतु आज बारहवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा।
शनिवार को हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के उक्त धरने पर दीपक रंजन सिन्हा, रघुवीर सिंह, अमरेश कुमार, बबलू सैनी, मोनू चौहान, सलमान, पदम गुर्जर, विनोद पिवाल, महेन्द्र सिंह, आकाशदीप, जितेन्द्र कुमार, मौ० फुरकान कुरैशी, परवेज आलम, पुरुषोत्तम वर्मा, अनुज तोमर, जमील अहमद आदि अधिवक्तागण धरना स्थल पर बैठे।
आज हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के सदस्यों ने एकत्रित होकर तहसील चौराहे को जाम किया। हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अधिवक्तागण का मांग की पूर्ति न होने पर इसी प्रकार धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
सचिव रविन्द्र सिंह निमेष ने कहा कि हमारा संर्घष सही दिशा में है तथा जनप्रतिनिधियो द्वारा हापुड़ बार को आश्वस्त किया जा रहा है कि शीघ्र ही मुख्यमन्त्री जी से मिलकर उक्त समस्या का निदान करा दिया जायेगा।
4 Comments