हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। डायट प्राचार्य ने गुरूवार को धौलाना ब्लॉक में चार सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनेक खामियां पाई गई, वहीं कई टीचर भी स्कूल से गायब थी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद व हापुड़ के प्राचार्य दिनेश सिंह ने गुरुवार को धौलाना ब्लाक के कम्पोजिट विघालय देहरा में पहुंचे, जहां उन्होंने विघालय की पढ़ाई,सफाई व्यवस्था में खामी ,कम्पोजिट ग्राण्ट में दुरूपयोग की सम्भावना जताई। साथ ही विघालय की आठ शिक्षिकाएं अवकाश पर पाई गई। पास ही स्थित ही कम्पोजिट विघालय जादौपुर में निरीक्षण के दौरान एक टीचर अवकाश पर पाया तथा शिक्षण कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया।
इसके उपरांत कम्पोजिट विघालय बझैड़ा खुर्द में पांच शिक्षक अवकाश पर पाएं गए,परन्तु शिक्षण कार्य व बच्चों की गुणवत्ता अच्छी मिलीं तथा अंत में प्राथमिक विघालय हावल में एक सहायक टीचर अवकाश पर तथा हेडमास्टर बीच में अनुपस्थित पाई गई, जिनका एक दिन का वेतन काटनें का निर्देश बीएसए को दिया गया।
डायट प्राचार्य दिनेश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर स्कूलों में शिक्षण की गुणवत्ता परखनें के लिए सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। शिक्षण कार्य में लापरवाही करनें वालें टीचरों के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
4 Comments