News
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने छात्र छात्राओं को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/11/Screenshot_2022-11-29-17-39-17-543_com.whatsapp2_resize_11-300x186.jpg?resize=300%2C186&ssl=1)
हापुड़। यातायात के नियमों का पालन करवानें के लिए मंगलवार को टीएसआई ने दक्ष एकेडमी के छात्र छात्राओं को नियमों का पाठ पढ़ाते हुए पालन करनें की अपील की।
बाबूगढ़ के कुचेसर रोड़ चौपला स्थित दक्ष एकेडमी संचालित बीडीएन पर यातायात उपनिरिक्षक बिजेन्द्र पाठक ने छात्राओं को यातायात के विषयों की जानकारी दी व छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी स्टूडेंट्स को ट्रैफिक नियमों.का पालन करनें के लिए जागरूक किया गया।
इस मौकें पर एकेडमी के मैनेजर प्रदीप कुमार व ट्रेनर सानिया, सपना रचना आदि मौजूद थे।
4 Comments