ट्रैक्टर-चालक ने दरोगा को सड़क पर घसीटा, मुकदमा दर्ज
April 11, 2024
0 948 1 minute read
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की कुचेसर रोड चौकी पर तैनात एक दरोगा को एक ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर करीब आधा किलोमीटर तक घसीटा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए ट्रैक्टर को सीज कर दिया है।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कुचेसर चौपला चौकी पर धनवीर दरोगा तैनात हैं। रविवार शाम वह कुचेसर मार्ग पर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान जिला बुलंदशहर के थाना बीबीनगर के गांव कटक का निशांत ट्रैक्टर लेकर कुचेसर चौपला से अपने घर की तरफ जा रहा था। ट्रैक्टर चालक तेज आवाज में गाने बजा रहा था और ट्रैक्टर पर जाति भी लिख रखी थी। दरोगा ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास करते हुए उसकी चाबी निकालने की कोशिश की। जैसे ही दरोगा ट्रैक्टर के पायदान नपर चढ़े तभी चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और फरार होने लगा। करीब आधा किलोमीटर तक दरोगा ट्रैक्टर पर लटकते हुए चले गए। इस दौरान उनका एक पैर सड़क पर घिसटता रहा। जिस पर चालक ने वाहन रोक दिया और पैदल ही फरार होने लगा। दरोगा ने साहस का परिचय दिया और आरोपी को दबोच लिया। इस मामले में दरोगा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
Like this:
LikeLoading...
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651