ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर साइबर ठगों ने वाट्सएप ग्रुप पर लेफ्टिनेंट कमांडर से की 24.25 लाख रुपए की ठगी
ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर साइबर ठगों ने वाट्सएप ग्रुप पर
लेफ्टिनेंट कमांडर से की 24.25 लाख रुपए की ठगी
हापुड़ । बाबूगढ़ के कुचेसर चौपला निवासी और भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर अभिषेक कुमार से 24.25 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वॉट्सएप ग्रुप के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
अभिषेक कुमार वर्तमान में मुंबई में तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक, तीन जुलाई 2024 को उन्हें “आई.ई.एफ वेल्थ बिल्डर्स” नामक एक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप के एडमिन और सदस्यों ने अभिषेक को ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। शुरुआत में उन्होंने इस ग्रुप पर भरोसा करते हुए निवेश करना शुरू किया। ठगों ने धीरे-धीरे अभिषेक से कुल 24.25 लाख रुपये अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
ठगी के बाद ग्रुप बंद, संपर्क भी खत्म
रकम प्राप्त करने के बाद ठगों ने वॉट्सएप ग्रुप डिलीट कर दिया। अभिषेक ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नजीर अली ने बताया कि ठगों के बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।