ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, चार युवक घायल, ट्रक चालक गिरफ्तार

ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार,
चार युवक घायल, ट्रक चालक गिरफ्तार
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे से जा टकराईं, जिससे कार सवार चार लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक विमल को गिरफ्तार कर लिया है, जो मैनपुरी जिले के राजपुर गांव का निवासी है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना उस समय हुई जब गढ़ की ओर से दिल्ली जा रही कार बाबूगढ़ हाईवे के पास अचानक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में जा घुसा। हादसे की खबर पाकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से घायलों नोएडा निवासी हिमांशु और सुखविंदर , पंकज हर्ष को बाहर निकालने में सहायता की।