News
टॉप-10 अपराधी व जिला बदर सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार
हापुड़।.थाना पिलखुवा पुलिस ने थाने के टॉप-10 अपराधी/जिला बदर सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है , जिनके कब्जे से तंमचा बरामद किया है।
थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा थाने के टॉप- 10 अपराधी /जिला बदर अभियुक्त सहित 2 बदमाशों पिलखुवा के सिकैड़ा निवासी व टॉप-10 अपराधी, जिला बदर गोविन्दा व आदित्य उर्फ टीटू को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
6 Comments