ज्ञानलोक, बैंक कालोनी, सूरज गंज सहित 121 कोर ोना मरीज मिलें
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में मंगलवार को.हापुड़ के
ज्ञानलोक, बैंक कालोनी, सूरज गंज
श्रीनगर ,पटेलनगर, शिवपुरी, न्यू आलोक सहित 121 कोरोना मरीज मिलें है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के रफीकनगर हापुड़ में 1, बस अड्डा हापुड़ में 1, कृष्णा विहार हापुड़
में 1, असौड़ा में 1, बैंक कॉलोनी मोदीनगर रोड हापुड़ में 1, अर्जुन नगर हापुड़ में 1, ज्ञानलोक हापुड़ में 1, हापुड़ में 2, खेड़ा में 2,पिलखुवा में 1, मंडी गंज पिलखुवा में 1, खारा पिलखुवा में 1, नया गांव गढ़ में 1, जनपुरा में 1, आलमनगर में 1, ढूहरी पिलखुवा में 1 तथा सूरजगंज हापुड़ में 1 , रेलवे स्टेशन गढ़ में 1, मोनी बाबा का टीला गढ़ में 2, गढ़मुक्तेश्वर में 10, पलवाड़ा में 1, नक्काकुआ गढ़ में 1, जवाहर गंज गढ़ में 1, एसबीआई गढ़ में 1, शाहपुर में 1, पावटी में 1, तहसील गढ़ में 2, खिलवाई में 1, बहादुरगढ़ में 1, शास्त्रीनगर पिलखुवा में 2, इन्द्रलोक कालोनी, पटेलनगर,असौड़ा ,दादरी,आर्दशनगर,सबली,राधापुरी, प्रेमपुरा,न्यू आलोक कालोनी,न्यू शिवपुरी, आवास विकास,श्रीनगर, हर्ष विहार ,धौलाना ,जवाहर मंड़ी गढ़ ,गढ़ के आदर्श नगर ,छज्जुपुर में 1, डहाना में 2, सीएचसी सपनावत में 1, सपनावत में 1, ककराना में 5, ढीकरी में 6, धौलाना में 7, करनपुर में 1, नंनदपुर में 1, कंदौला में 4, मिलक में 1, खिचरा में 2, ऊंचा अमीरपुर में 1, बसतपुर में 1, शिवाय में 12, अमनविहार हापुड़ में 2, मौहल्ला गढ़ पिलखुवा में 1, दिनेश नगर पिलखुवा में 1, कृष्णगंज पिलखुवा में 1, पिपलेड़ा में 1, रमपुरा पिलखुवा में 1, सौलाना में 1, मोहन नगर पिलखुवा में 1, छिजारसी में 1, आवास विकास पिलखुवा में 1, अशोक नगर पिलखुवा में 1, राणा पट्टी में कोरोना मरीज मिलें है।
3 Comments