जैन मंदिर के वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव को 4 से 6 दिसंबर को मनाया जाएगा
जैन मंदिर के वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव को 4 से 6 दिसंबर को मनाया जाएगा
हापुड, तुषार जैन
आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार हापुड पर आचार्य विधासागर जी महाराज की परम शिष्या बाल बह्मचारिणी सविता दीदी ने जैन भक्तो को प्रवचन देते हुए कहा कि हापुड जैन समाज का सौभाग्य है कि उन्हे मन्दिर की वेदी प्रतिष्ठा और भगवान जी को विराजमान कराने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। अशोक नगर (मध्य प्रदेश) से पधारे प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी प्रदीप भैय्या ने कहा कि शकंर गंज में श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन समोशरण मन्दिर की वेदी प्रतिष्ठा और भगवान को वेदी पर विराजमान करने के पुण्य लाभ सम्पूर्ण जैन समाज को लेना है ।
4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक के महोत्सव मे सभी अपने व्यक्तिगत कार्यो को छोड़कर अधिक से अधिक इस पुनीत कार्य के सहभागी बने।
जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन तथा महामंत्री अशोक जैन ने समस्त जैन समाज से महोत्सव मे सपरिवार शामिल होने की अपील की। साध्वी सविता दीदी ने कहा कि धर्म के कार्य मे लगाया धन व समय हमे महान बनाता है। सब लोग मिल जुलकर समारोह को और अधिक भव्य बनाये।
इस अवसर पर संरक्षक सुधीर जैन, प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एंव पुलकित जैन,राजेश जैन,अनिल जैन,मनोज जैन ,सुरेश चन्द जैन, राजेश जैन, सुशील जैन,विकास जैन, रेणुका जैन, प्रभा जैन, भावना जैन, वन्दना जैन, सुषमा जैन, मंजू जैन, मगन जैन, नेहा जैन आदि उपस्थित रहे।