News
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीते 4 गोल्ड ,5 सिल्वर व एक ब्रोंज पदक
हापुड़।
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, पिलखुवा, में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जेएमएस के 11 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से दिव्यांश सिंह सिद्धार्थ, कार्तिक शर्मा, रूद्र अत्रिश ने गोल्ड पदक जीता, रूद्र प्रताप सिसौदिया, वीर दीक्षित, आमिल मलिक, नैतिक गहलोत, अर्जुन सिंह बाना ने सिल्वर पदक और तेजस प्रकाश ने ब्रोंज पदक जीता तथा तन्मय शर्मा ने सातवां स्थान प्राप्त किया।जैसा कि हम सभी जानते है जेएमएस वर्ल्ड स्कूल नित नये कीर्तिमान स्थापित करता है चाहे वो बच्चों के सर्वांगीण विकास की बात हो या खेलों की , और हो भी क्यों ना क्योंकि विद्यालय के पास सभी प्रकार के खेलों का प्रशिक्षित कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है और सभी प्रकार के खेलों की आधुनिक सुविधा है विद्यालय खेलों इंडिया मूवमेंट में अपना भरपूर सहयोग दे रहा है और समाज की तरक़्क़ी में हाथ बटा रहा है।
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल की ओर से विद्यालय प्रबंधक डॉ आयुष सिहंल ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ निधि मलिक ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा भविष्य में विद्यार्थियों को ओर परिश्रम कर ऊचाइयों पाने की कामना की। विद्यालय सचिव डॉ रोहन सिंहल ने सभी विद्यार्थीयो के प्रयासों को सराहा और शूटिंग कोच अंकुश चौधरी को सम्मानित किया।