fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

जे एम एस के स्टूडेंट्स को स्किल डेवलपमेंट कोर्स पूर्ण करने पर वितरित किए प्रमाणपत्र

हापुड़।
जे.एम.एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के बी०ए०, बी.कॉम० एवं बी०एस०सी० के छात्र-छात्राओं को जे.एम.एस. ग्रुप के  मैनेजमेंट की गरिमामय उपस्तिथि में छात्र-छात्राओ को वितरित किये गए स्किल डेवलपमेंट कोर्स पूर्ण करने के प्रमाणपत्र

स्थानीय जे.एम.ए ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में अध्यनरत बी०ए०, बी.कॉम० एवं बी०एस०सी० विभाग के छात्र-छात्राओं को जे.एम.एस. ग्रुप के सभागार में संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल, प्रबंध निदेशक डॉ० आयुष सिंघल, महानिदेशक प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम, प्राचार्य डॉ० धीरज सैनी, सभी प्रोग्राम हैड्स एवं सम्बंधित प्राध्यापकों की मौजूदगी में स्किल डेवलपमेंट कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात सर्टिफिकेट वितरित किये गए।
संस्थान के माननीय मैनेजमेंट ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी परम्परागत कोर्सेज के छात्र-छात्राओ के टेक्निकल एवं प्रोफेशनल ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए संस्थान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा जारी NEP करिकुलम के तहत स्किल डेवलपमेंट की कक्षाएं विषय विशेषज्ञो एवं कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा पूर्ण करायी जाती है जिससे कि सभी छात्र-छात्राओ को अपने-अपने विषयो के साथ टेक्निकल ज्ञान भी प्राप्त हो सके।
संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम ने बताया की संस्थान के माननीय मैनेजमेंट ने उक्त सभी प्रोग्राम्स के छात्र छात्राओ के लिए संस्थान में सुसज्जित कंप्यूटर लैब एवं कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए प्रोफेशनल कम्युनिकेशन लैब की सुविधा भी उपलबध करा रखी है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने कहा कि जे.एम.एस. ग्रुप अपने देश के यशश्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वप्न स्किल बेस्ड एजुकेशन को पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है।
संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने सभी छात्र-छात्राओ को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए छात्र छात्राओ का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस तरह के प्रमाणपत्र आपको आने वाले भविष्य में रोजगार पाने के समय अति मह्त्वपूर्ण साबित होंगे। अपने-अपने सर्टिफिकेट मैनेजमेंट द्वारा प्राप्त कर सभी छात्र छात्राओ ने अपनी खुशी जाहिर की।
संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम ने माननीय मैनेजमेंट को छात्रहित में सभी सुविधा मुहैया करने के लिए धन्यवाद दिया तथा सम्बंधित प्राचार्य, डीन एवं विभागाध्यक्षों को टाइम टेबल के अनुसार स्किल डेवलपमेंट एवं को-करिकुलर की कक्षाएं NEP के तहत सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रसंशा की।

प्रोफेसर (डॉ0) सुभाष गौतम
डायरेक्टर जनरल
जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page