जीएसटी विभाग की छापेमारी, आनलाइन व्यापार , नगर पालिका द्वारा टैक्स बढ़ोत्तरी आदि समस्यायों को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम ने किया विरोध, मुख्यमंत्री योगी को भेजा ज्ञापन
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0014.webp?fit=1600%2C747&ssl=1)
जीएसटी विभाग की छापेमारी, आनलाइन व्यापार , नगर पालिका द्वारा टैक्स बढ़ोत्तरी आदि समस्यायों को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम ने किया विरोध, मुख्यमंत्री योगी को भेजा ज्ञापन
हापुड़(यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
व्यापारी सुरक्षा फोरम की एक बैठक में शुक्रवार को जीएसटी विभाग की छापेमारी, आनलाइन व्यापार , नगर पालिका द्वारा टैक्स बढ़ोत्तरी आदि समस्यायों को लेकर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री योगी को ज्ञापन भेजा है।
संगठन के जिलाध्यक्ष -अरुण गर्ग चीनी वाले व नगराध्यक्ष सचिन जिंदल सर्राफ ने कहा कि
जीएसटी की छापेमारी तथा अधिकारियों द्वारा बिनाकारण व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जो अब व्यापारी नहीं सहेगा।
जिला महामंत्री विपिन्न सिंघल ने कहा कि हापुड नगर पालिका द्वारा ग्रहकर व जलकर बढाने के प्रस्ताव ग़लत है।
व्यापारियों ने कहा कि आनलाईन व्यापार बढ़ने से खुदरा व्यापारीयों का नुक़सान हो रहा है और ग्राहक को भी चपत लग रही है।
जिला पर्यवेक्षक सन्ति जिन्दलने, अधम्शण शीघ्र हो, व्यापारी सुक्षा फोरम की सदस्य बनाये जायेगे और संगठन को मजबूती डी जायेगी।
जिला मंत्री उदय कंसल ने अतिक्रमण नगर में अतिक्रमण की समस्या के हल के लिये अधिकारोयो से व्यापारियों के साथ मिलकर समस्या के समाधान की बात कही।
बैठक में राहुल बंसल ,पकल वृन्दा, गौरव , विवेक गर्ग, दीपक गोयल आदि मौजूद थे।