जीएसटी की एसआईबी टीम ने की कल व्यापारी की फैक्ट्री पर छापेमारी, महत्वपूर्ण दस्तावेज व लैपटॉप लिए कब्जे में, टैंक्स चोरी की आंशका,मचा हड़कंप
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
गाजियाबाद से आई जीएसटी की
एसआईबी की टीम ने एक गांव में खल व्यापारी की फैक्ट्री में छापेमारी कर टैक्स चोरी की आंशका जताते हुए महत्वपूर्ण कागजात व लेपटॉप व अन्य चीजें अपने कब्जे में ले ली। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद की जीएसटी की एसआईबी टीम ने डिप्टी कमिश्नर बृजेश दीपांकर, असिस्टेंट कमिश्नर वंदना के नेतृत्व में कारों के काफिलें के साथ एक खल व्यापारी की गढ़ रोड़ पर गांव पटना में सूर्य एग्रीमार्ट इंडिया व उनके आलोक स्थित आवास में छापेमारी की । जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
अधिकारियों ने घर व फैक्ट्री में रखें महत्वपूर्ण कागजात व लेपटॉप व अन्य सामान अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की । सूत्रों के अनुसार अधिकारियों को टैक्स चोरी की सूचना मिली थी।