जिला स्तरीय स्व. गुलाब चंद जैन मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का सांसद,विधायक,सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल ने किया उद्घाटन,राष्ट्रीय पदक विजेता काजल पवार ,दयानंद शर्मा, सुनील मोदी को किया सम्मानित
हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आठवाँ जिला स्तरीय स्वर्गीय गुलाब चंद जैन मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं विधायक विजयपाल आढ़ती ने किया। जिसमें लगभग 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पूर्व क्रीडा अधिकारी दयानंद शर्मा, सुनील मोदी, अंडर-19 राष्ट्रीय पदक विजेता काजल पवार का सम्मान किया गया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए हमें हर उस दिन को खोया हुआ समझना चाहिए जिस दिन हमने एक बार भी कोई खेल नही खेला हो। खेल में हार जीत होती रहती है। मगर हारने का कभी मलाल नही करें। हारने वालों का अपना रुतबा होता है, मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल नहीं थे। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि खेल कोई भी हो, उसे खेल भावना से खेलना चाहिए। कड़ी मेहनत और ईमानदारी से खेलने वाला खिलाड़ी ही हमेशा आगे बढ़ते हैं। आयोजन सचिव सुधीर गोयल ने बताया कि हापुड़ में बैडमिंटन की शुरूआत दयानंद शर्मा गुरूजी द्वारा की गई। जिसको मेरे व सुनील मोदी द्वारा हापुड़ स्पोर्ट्स क्लब 1986 में बनवाया गया तथा स्वर्गीय गुलाब चंद जैन मेमोरियल स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट 1988 से 1995 तक पवन जैन के द्वारा उनकी पिता की स्मृति में कराए गये। संचालन पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुनीत शर्मा ने किया। कार्यक्रम के आयोजन स्टेट चैम्पीयन वर्ग 65+ खिलाड़ी सचिव सुधीर गोयल, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी पुनीत कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा, जिला बैडमिंटन सचिव संजीव गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, चीफ़ रैफरी कृष्ण गोपाल, जिला कोषाध्यक्ष बैडमिंटन संघ सनी, हेड कोच यशपाल। कार्यक्रम में राजीव सिंह, संदीप त्यागी, महबूब, अतीक अहमद, चक्रवर्ती गर्ग, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा दिनेश त्यागी, अमरजीत सिंह, राजीव अग्रवाल, अजय भास्कर सभासद, गुरुदेव आदि उपस्थित रहे।
8 Comments