जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट जागरुकता केंद्र का किया शुभारंभ
हापुड़ । मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन नें ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट की जागरुकता केंद्र का शुभारंभ किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट की जागरुकता केंद्र के द्वारा जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन जागरुकता हेतु किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्मानित मतदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपैट से मॉक पोल करके संतुष्ट हो सकते हैं ।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार एवं अन्य सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।
15 Comments