News
जमानत पर आया युवक नाबालिग को लेकर फरार, एफआईआर दर्ज

जमानत पर आया युवक नाबालिग को लेकर फरार, एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्ले निवासी एक व्यक्ति ने जमानत पर आए एक युवक पर उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जानें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
हापुड़ के एक मौहल्ले निवासी व्यक्ति ने बताया कि हैदराबाद निवासी मुजम्मिल ने उसकी 14 वर्षीय बेटी से फोन पर बातें कर उसे अपने चुंगल में फंसा लिया था। मुजम्मिल पिछले वर्ष हापुड में जमानत में आया था।
उन्होंने बताया कि नौ मई को सुबह आरोपी मुजम्मिल उनकी नाबालिग बेटी को बहका फुसलाकर भगाकर ले गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।