…जब एसपी ने सड़क पर जा रहे मासूम व नन्हे मुन्ने बच्चों को देख उन्हें रोक कर वितरित किए तिरंगा झंडा, चॉकलेट व गिफ्ट ,खिल उठे चेहरें
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230815-WA0065-1024x461.webp?resize=780%2C351&ssl=1)
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा की दृष्टि से हापुड़ में पैदल गश्त कर रहे एसपी अभिषेक वर्मा ने सड़क पर तिरंगा झंडों की दुकान देखते मायूस होकर जा रहे बच्चों को देख एसपी का दिल पिघल गया और उन्होंने बच्चों को अपने पास बुलाकर तिरंगा झंडा, चॉकलेट व गिफ्ट भेंट किया ,तो बच्चों के चेहरें खिल उठे ।
जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एसपी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर रहे थे, तभी उनकी निगाहें सड़क पर तिरंगे झंड़ें व गिफ्ट की दुकान देखते हुए जा रहे मासूम व नन्हे मुन्ने बच्चों को अपने पास बुलाकर उन्हें तिरंगा झंडा, चॉकलेट व उपहार आदि वितरित किए गए एवं उपहार पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। बच्चों ने एसपी अभिषेक वर्मा व एएसपी मुकेश मिश्रा व अन्य अधिकारियों को थैंक्यू बोलते हुए अपने घरों को लौट गए।