जन्माष्टमी पर मुंह में पेट्रोल भर आग का करतब दिखातें वक्त आग,चार बच्चों सहित छः झुलसे,मची चीखपुकार ,मुकदमा दर्ज
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जन्माष्टमी के पर्व पर देर रात गली मौहल्लों में एक युवक द्वारा मुंह में पेट्रोल भर आग का करतब दिखाते समय आग लगनें से तमाशा देख रहे 4 बच्चे समेत छः लोग झुलस गए। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में जन्माष्टमी के अवसर पर एक युवक अपनें मुहं में पैट्रोल भरकर आग का करतब दिखा रहा था,तभी अचानक बोतल में आग लग गई। युवक ने आग से जलती बोतल सड़क पर फेंक दी। जिससे वहां तमाशा देख रहे चार बच्चों सहित 6 लोग झुलस गए। घटना से वहां चीखपुकार व भगदड़ मच गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल भिजवाया और मामलें की जांच शुरू की।
सीओ ने बताया कि मामलें में जांच व एफआईआर दर्ज की जा रही हैं।
9 Comments