जन्मदिन की पार्टी से घर लौट रहे दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को धारधार हथियार से हमला कर किया घायल, दी तहरीर
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में परिवार के साथ वापस अपनें घर लौट रहे दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पर कुछ युवकों ने हमला कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने घायल कांस्टेबल को अस्पताल में एडमिट करवाकर थानें में तहरीर दी हैं।
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल अरविंद अपने भाई सुधीर कुमार व परिजनों के साथ अपने रिश्तेदार हापुड़ के अंबेडकर नगर निवासी प्रतीक के जन्मदिन में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे।
जैसे ही वे नेशनल हाईवें-9 स्थित पक्का बाग पर पहुंचे, तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोगों के बीच गालीगलौज व मारपीट हो रही थी।
भीड़भाड़ व जाम देख कांस्टेबल अरविंद ने गाड़ी से उतरकर उन्हें समझाना चाहा,परन्तु कुछ युवकों ने धारधार हथियार पर उन पर हमला कर फरार हो गए।
परिवार के सदस्यों ने घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाकर थानें में तहरीर दी है।
6 Comments