जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 11 जुलाई को कलेक्ट्रेट पर करेंगे धरना प्रदर्शन
हापुड़।
विश्व जनसंख्या दिवस पर पुरे देश के हर ज़िला मुख्यालयों पर ज़ोरदार धरने प्रदर्शन होगें
जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर ने बताया की विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को देश के हर ज़िला मुख्यालयों के साथ साथ ज़िला हापुड़ में भी बड़ी संख्या में लोग 11 जुलाई दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे आर्य समाज मंदिर पर इकट्ठा होकर सभी एक साथ अपने अपने वाहनों से आनन्द बिहार कलेक्टरेट पहुँचेंगे व वहाँ पर धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन ज़िलाधिकारी को सौंपेंगे ।
11 जुलाई की तैयारी के लिए आज जवाहर गंज मैडिकल मार्केट हापुड़ में जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन की कार्यकारिणी की मीटिंग हुई जिसमें सभी सदस्यों ने कहा कि हम सभी आज से ही जनसंपर्क में लग जायेंगे फ़ाउंडेशन के
ज़िलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने पुरे ज़िले के निवासीयो से अपील करी की अपने बच्चों के भविष्य के लिए सभी अपने परिवार सहित सभी लोग 11 जुलाई को धरने में ज़रूर पहुँचे ।
राजेंद्र गुर्जर राष्ट्रीय सचिव,सुन्दर कुमार आर्य ज़िलाध्यक्ष हापुड़,इशवरी कुमारी सिसोदिया राष्ट्रीय सचिव महिला मोर्चा,शशि गोयल ज़िलाध्यक्ष महिला मोर्चा हापुड़,शुधाँशु गोयल ज़िला महासचिव,ओमप्रकाश, कटार सिंह,अनिल गुप्ता.रामपाल जाटव,माधव नारायण गौतम, शिवराज त्यागी,सुभाष चन्द्र त्यागी,मास्टर जयप्रकाश शर्मा ,मंगल सैन कंसल,डा० नरेंद्र प्रजापति,सिपटटर सिंह प्रधान ,सुधीर कसाना,प्रवीण कुमार,धर्म सिंह महासय,कपिल पाल पूर्व सभासद छावनी,शकुंतला आर्य,एडवोकेट अनुराधा शर्मा,अलका आदि मीटिंग में उपस्थित रहे।
5 Comments