fbpx
ATMS College of Education
News

जनप्रतिनिधियों व जिला प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में संपन्न हुई जिला योजना समिति की बैठक

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, सांसद राजेंद्र अग्रवाल व सभी विधायकों के साथ विकास भवन में जिला योजना समिति की बैठक कर संपन्न हुई।
मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश शासन द्वारा विकास कार्य को गति देने के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था है उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की प्रगति के लिए एकजुट होकर विकास एवं निर्माण कार्य योजनाओं को गुणवत्ता सहित अंजाम दें उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के वृहद स्तर से प्रचार प्रसार करें कथा सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ निश्चित रूप से दिलाएं ।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार सभी क्षेत्रों में और सभी वर्गों में बिना किसी भेदभाव के विकास की गंगा बहाने के लिए प्रतिबध है जिसके फल स्वरुप प्रदेश सरकार द्वारा किसानों एवं युवा वर्ग हेतु ध्यान में रखकर अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं ।

यह भी पड़ें देश की तरक्की के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरुरी-ज्योति सक्सेना

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देने तथा ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का भी बीड़ा उठाया है इसलिए सभी विभाग के अधिकारी प्रदेश के मुखिया के इस मनसा को पूरा करने के लिए तेजी से विभागीय योजनाओं को अंजाम दें। जिससे समाज के गरीब कमजोर पिछड़ा वर्ग के जरूरतमंद लोग शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि 46 कार्यक्रम जिला योजना में सम्मिलित किए गए हैं एक अरब 68 करोड़ 56 लाख रुपए की धनराशि जनपद हापुड़ द्वारा प्रस्तावित है जिसमें गत वर्ष गत वर्ष जिला योजना की 70करोड़ 63लाख की धनराशि अब मुक्त हुई है खाद्य सुरक्षा में 1500000 रुपए स्वीकृत हुए थे जो उन्हें धनराशि प्राप्त हो गई और व्यय भी कर ली गई है गन्ना विभाग द्वारा जिला योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में जो धनराशि प्राप्त हुई उसके सापेक्ष 50% कार्य कर दिया गया है पशुपालन विभाग के अध्यक्ष द्वारा 164 लाख की धनराशि की मांग की गई थी और 82 लाख आगामी वित्तीय वर्ष हेतु प्रस्तावित है इसमें पशुपालन विभाग द्वारा विकास के विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं गन्ना भुगतान के संबंध में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि गन्ने से एथेनॉल बनाने के उपरांत जो आय होगी। वह गन्ना किसानों के भुगतान मैं सहायक होगी ।
सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने गन्ना अधिकारी से कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान समय बद्ध और तरीके से कराएं किसानों के दूध का भुगतान पराग डेयरी के अधिकारी जल्द से जल्द कराएं।
बैठक में ए आर कोऑपरेटिव ने बताया कि सहकारिता विभाग को जिला योजना के अंतर्गत 22 लाख का प्रस्ताव जर्जर भवन के लिए भेजा गया है इसी प्रकार जिला योजना में वन विभाग को 157000 की धनराशि प्राप्त हुई है जो अनुरक्षण वृक्षारोपण हेतु ब्याव की जाएगी ।

यह भी पड़ें ये तीन चीजें पुरुषों की सेहत के लिए हैं वरदान, बस इस तरह करें इस्तेमाल, फायदे चौंका देंगे!

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि एन आर एल एम के अंतर्गत 494 महिला समूह गठित हो चुके हैं महिला समूह द्वारा मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है इस पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मशरूम के साथ-साथ सहजन भी उगाया जाए जो कि स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है मनरेगा के अंतर्गत जिला योजना में 2 करोड़ 75 लाख का बजट प्राप्त हुआ जिसमें से चार करोड़ व्यय किया जा चुका है तथा आगामी वर्ष हेतु 6 करोड़ 25 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 4 पंचायत भवन जिला योजना की धनराशि से निर्मित कराएं जा चुके हैं ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्येष्टि स्थलों हेतु धनराशि प्राप्त नहीं हुई है तथा 111 शौचालय जिला योजना से बनाए गए। हैं₹2 करोड़88लाख व्यय किए जा चुके हैं खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग योजना के अंतर्गत जिला योजना से ₹10लाख मिला जो ग्रामीण क्षेत्रों में 6 इकाइयों को दे दिया गया है बैठक में सदर विधायक विजयपाल आरती जी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बछलोटा संपर्क मार्ग वह अरोड़ा भरना में सड़क निर्माण कराया जाए जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर के सौंदर्य करण हेतु 55 लाख का परि व्यव प्रस्तावित है नूरपुर में 10लाख हापुड़ में कल्याण ईश्वर मंदिर के लिए 30 लाख का परि व्यव प्रस्तावित है गढ़मुक्तेश्वर में नक्का कुए के लिए 24 लाख की प्रथम किस्त प्राप्त हो गई है जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिला योजना के अंतर्गत 5 परियोजनाओं के लिए धनराशि की मांग की गई है जिसमें राजकीय पुस्तकालय व माध्यमिक शिक्षा कार्यालय प्रस्तावित है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला योजना से 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थापना हेतु 5लाख प्रती पीएचसी के हिसाब से मांग की गई है । अल्पसंख्यक विभाग द्वारा दो योजनाएं प्रस्तावित हैं जिसमें अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए 22.41 लाख व निर्धन कन्याओं की शादी अनुदान में 20,000 प्रति लाभार्थी के अनुसार 29 लाख की धनराशि की मांग की गई है आईटीआई प्रबंधक द्वारा 33 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है दिव्यांग जन कल्याण हेतु 33 लाख की धनराशि की मांग की गई है गत वर्ष भी इतनी ही धनराशि प्राप्त हुई थी।

यह भी पड़ें क्या आप जानते हैं? 6 गोलगप्पों की सिर्फ एक प्लेट से आपका वजन कम हो सकता है

बैठक में सांसद राजेंद्रअग्रवाल सदर विधायक विजयपाल , विधायक गढ़मुक्तेश्वर कमल मलिक, नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, विधान परिषद के प्रतिनिधि ,जिला अधिकारी अनुज सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ,जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सहित जनपद के सभी समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे।

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page