जनपद हापुड़ में 3 जून से राशनधारकों को वितरि त होगा निःशुल्क खाद्यान्न
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
शासन के निर्देश जनपद हापुड़ में 3 जून से राशनधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण होगा। मॉस्क पहनकर आनें वालों को ही राशन दिया जायेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के कार्डधारको को 3 जून से 15 जून के बीच अपने उचित दर विक्रेता के यहाँ से प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत आवंटित खाद्यान्न 05 कि०गा० खाद्यान्न (03 कि0ग्रा0 गेहूँ व 02 कि०ग्रा० चावल) प्रति यूनिट निःशुल्क रूप मिलेंगा।
इस निमित प्रत्येक उचित दर विक्रेता अपनी दुकान पर तीन चार जगह मोटे मोटे अक्षरों में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का लिखित विवरण अंकित करेंगे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित पर्यवेक्षीय अधिकारियों का दायित्व होगा कि वे उक्त अवधि में अपनी उपस्थिति में खाद्यान्न का निशुल्क वितरण कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी स्तर से यह सूचना प्राप्त होती है कि इस अवधि में वितरित कराये जा रहे खाद्यान्न का मूल्य लिया जा रहा है तो सम्बन्धित उचित दर विक्रेता के साथ नामित पर्यवेक्षीय अधिकारी के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेंगी।
4 Comments