जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा सीटों से आए कांग्रेस प्रत्याशियों के आवेदन हुए पार्टी हाईकमान ने किए स्वीकृत,गजराज,अरविंद शर्मा, विवेक गोयल सहित 7 प्रत्याशियों ने किया था आवेदन , लिस्ट की जारी
हापुड़।शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभाओ से आए आवेदन पत्रों में से 7 आवेदकों के आवेदन पत्रों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वीकृत कर लिया गया हैं जिनकी सूची पार्टी ने जारी कर दी हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक गजराज सिंह और अविनाश गौतम ने हापुड़ विधानसभा सीट से, विवेक गोयल (भट्टे वाले) और डॉक्टर शोएब ने गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से तथा अरविंद शर्मा (सर्राफा वाले) और प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी ने धौलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था,जिन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वीकृत कर लिया गया हैं। जल्द ही पार्टी इन नामों पर मंथन करेगी और तीनों विधानसभा सीटों से प्रत्याशी घोषित करेगी। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि पार्टी जिस किसी भी उम्मीदवार को टिकट देगी,कांग्रेस का कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ उस प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएगा।
7 Comments