जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग, विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एस.एस.वी. इंटर कॉलेज हापुड में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वावधान में 17 नवंबर शुक्रवार को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता 2023- 24 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ प्रवीण कुमार उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी हापुड़ आलोक ना थे। इस प्रदर्शनी में हापुड़ जनपद के 28 विद्यालयों ने प्रतिभा किया था। निर्णायक मंडल में प्रभात कुमार सिंह एस.एस.वी. इंटर कॉलेज हापुड़, अजय कुमार मित्तल एस.एस.के. इंटर कॉलेज हापुड़, महेश वर्मा प्रवक्ता एवं प्रभारी जिला विज्ञान क्लब हापुड़, आकांक्षा प्रवक्ता डायट हापुड़, नंद किशोर प्रवक्ता डायट हापुड़, कुलदीप गर्ग कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री हरिहरनाथ शास्त्री इंटर कॉलेज उपैड़ा हापुड, श्रीमती सुमन आर्य प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज बडौदा हिन्दुवान हापुड़, एवं प्रतीक गुप्ता एस.एस.के. इंटर कॉलेज हापुड़ शामिल थे।
इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के छात्राओ ने प्रतिभा किया था। जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान अपने वाले को₹4000 नगद तथा द्वितीय स्थान पाने वाले को ₹3000 नगद और तृतीय स्थान पाने वाले को ₹2000 नगद का पुरस्कार दिया गया था। जूनियर और सीनियर वर्ग में शांत वन पुरस्कार के लिए भी पांच-पांच प्रतिभागियों का चयन किया गया था । जिन्हें प्रत्येक को ₹500 नगद पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही उन्हें मेडल तथा प्रतीक चिन्ह भी दिए गए। जूनियर वर्ग में सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित में खुशी रानी, मानसी, तान्या सिंह, कार्तिक सिरोही, ईशी, तराना हुए। जबकि जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान रूसदा एस एस वी इण्टर कॉलेज हापुड़, द्वितीय स्थान आदित्य उदय प्रताप इंटर कॉलेज सपनावत एवं तृतीय स्थान दीपांशु दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ ने प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में शांत वन पुरस्कार के लिए बिलाल, सलोनी, रहनुमा, अंश, तथा श्वेता तोमर ने स्थान प्राप्त किया। जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सोहित यादव एस एस के इंटर कॉलेज हापुड़, नमरा मालिक एवं मनिका शर्मा आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज हापुड़ ने सामूहिक तथा तीसरा स्थान शिरीन जैन कन्या पाठशाला हापुड़ ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उपकार दत्त शर्मा, प्रधानाचार्य आर. आर. वझीलपुर के.पी. सिंह, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन अदनान अहमद खान एस.एस.वी. इंटर कॉलेज ने किया। प्रधानाचार्य एस.एस.वी.इंटर कॉलेज हापुड विजय कुमार गर्ग ने उपस्थित सभी प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद किया।