जनपद से तीन बदमाशों को किया जिला बदर
हापुड़। हापुड़ पुलिस द्वारा 3 शातिर अपराधियों को जिला बदर कराया गया, जिनके निष्कासन की कार्यवाही की जा रही है।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु 03 शातिर आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों इरशाद पुत्र मौहब्बत अली निवासी मकान नंबर 825 चर्च वाली गली मोहल्ला देहली गेट, अलीनगर निवासी हाजी फुरकान व मौ० सादाब पुत्र अमीर निवासी ग्राम सरावनी थाना बाबूगढ़
को चिन्हित कर डीएम प्रेरणा शर्मा द्वारा जिला बदर किया गया है तथा जिला बदर किये गए
उक्त जिला बदर अपराधी जिला बदर की अवधी में यदि जनपद की सीमा में मिलते है तो इनके विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, प्रचलित वर्ष 2024 में अब तक कुल 41 शातिर अपराधियों को जिला बदर कराया गया है।
आमजन से अपील की जाती है कि यदि इनमें से कोई भी जिला बदर अपराधी जनपद की सीमा में दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा।