जनपद में शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्न हुआ चुनाव ,कुल हुआ 67.68 प्रतिशत मतदान,अधिकारियों ने दी बंधाई
हापुड़़। जनपद में शांतिपूर्ण ढ़ग से मतदान संपन्न हुआ । शाम 6 बजे तक कुल 67.68 प्रतिशत मतदान हुआ ,जबकि आधी रात तक फाइनल स्थिति सामनें आयेगी। अधिकारियों ने चुनाव में लगें अधिकारियों व कर्मचारियों को बंधाई दी।
जनपद के धौलाना में 69.1 , हापुड़ मे 67.05 व गढ़ में 66.0 7 का कुल मतदान 67.68 प्रतिशत के लगभग हुआ है।
जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा, देवनंदिनी अस्पताल के चेयरमेन डॉ.श्याम कुमार, डॉ.विमलेश शर्मा, डा. राय,डॉ.सुमन अग्रवाल,डॉ.अनिल जैन,डॉ.वंदना वशिष्ठ, भाजपा जिला महामंत्री पुनीत गोयल,पत्रकार राहुल बंसल,सचिन बंसल,मधु गर्ग, आदि ने मतदान कर प्रसन्नता जताई।
तीनों विधानसभा सीटो हापुड़़, धौलाना, गढ़ में मतदान गुरुवार की सुबह सात बजे शुरू हो गई। सुबह 11 बजे तक धौलाना विधानसभा सीट पर 22.5%, हापुड़ विधानसभा सीट पर 22.4% तथा गढ़ विधानसभा सीट पर 23.5% मतदान हुआ। जनपद हापुड़ में सुबह 11 बजे तक कुल 22.8 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जनपद में एक बजें तक धौलाना 43.02% हापुड़ 37.9% व गढ़ 23.5% जनपद का कुल मतदान प्रतिशत 38.8 प्रतिशत हुआ है।कुल मतदान 40.12 प्रतिशत हुआ।
जनपद के 5 बजे तक धौलाना 61.5 % हापुड़ 59 % व गढ़ 61 % जनपद का कुल मतदान प्रतिशत 60.53 प्रतिशत हुआ है।
तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 35 प्रत्याशी मैदान में है जनपद में 11 लाख 26 हजार 684 मतदाता वोट करेंगे। जिले में कुल 493 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग चल रही है।
3 Comments