जनपद में पुनः सक्रिय हुआ एंटी रोमियो स्क्वाड,महिलाओं व युवतियों को किया जागरूक
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में नए एसपी दीपक के आते ही महिला व युवतियों की सुरक्षा हेतू एंटी रोमियो स्क्वाड पुनः सक्रिय हुआ। अभियान चलाकर महिलाओं व युवतियों को जागरूक किया गया।
जानकारी के अनुसार जनपद के थाना पिलखुवा क्षेत्र में नए एसपी के आते ही एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने
अभियान चलाकर लोगों को नारी सुरक्षा वह स्वावलंबन हेतु जागरूक किया।
नगर में बृहस्पतिवार को गांधी बाजार जवाहर बाजार और रेलवे रोड पर चलाए गए अभियान से लोगों में हलचल मच गई। राज्य में स्कूल खुलने वाले हैं तो सरकार पहले ही सक्रिय हो गई है और एंटी रोमियो अभियान को नए सिरे से सक्रिय करते हुए हेड कॉन्स्टेबल निर्मल नसीर और नरेंद्र शर्मा तथा कॉन्स्टेबल अजय कुमार ने महिलाओं और युवाओं को नारी सुरक्षा सम्मान वह स्वावलंबन हेतु जागरूक किया वही मास्क ना लगाने वालों को चेतावनी दी।
टीम ने मास्क ने लगाने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा पकड़े जाने पर कॉविड गाइडलाइन उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी।
एंटी रोमियो टीम के इस अभियान की चर्चा क्षेत्र में फैलते ही मास्क ना लगाने वाले लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया और पतली गलियों का सहारा ले लिया तो कुछ ने अपनी जेब में रखे मास्क निकालकर अपने मुंह पर लगाने शुरू कर दिए।
5 Comments