fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

जनपद में दो पालियों में 23 जनवरी को होगी टीईटी परीक्षा,12801 परीक्षार्थी होंगे शामिल

14 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक तैनात

हापुड़ : जनपद के निर्धारित 14 केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2:30 से 05:00 बजे तक आयोजित होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने बताया कि टीईटी परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज द्वारा जनपद में प्रथम पाली हेतु 14 परीक्षा केंद्र व द्वितीय पाली हेतु 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिसमें प्रथम पाली में 7265 परीक्षार्थी व द्वितीय पाली में 5536 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन, शुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जिला स्तरीय अधिकारियों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सभी नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहकर सघन निरीक्षण कर विभागीय निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा संपादित कराएंगे।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि टीईटी परीक्षा के संबंध में अफवाह फैलाने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। यदि परीक्षा के संबंध में कोई भी भ्रामक मैसेज प्राप्त हो तो उसकी सूचना डीआईओएस को दें। ताकि भ्रामक मैसेज फैलाने वालों को चिन्हित करके कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा सके।डीआईओएस ने कहा कि परीक्षार्थी किसी भी समेस्टर के प्रशिक्षण अंक पत्र की मूल कॉपी प्रवेश परीक्षा के समय लेकर आएं या इंटरनेट से निकाली गई अंकपत्र की कॉपी संबंधित प्रशिक्षण संस्थान विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित हो या प्राचार्य डाइट हापुड़ से प्रमाणित हो। सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं , सीसीटीवी की क्रियाशीलता , अभ्यार्थियों की पहचान का परीक्षण इत्यादि सुव्यवस्थित होनी चाहिए तथा कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराई जाए।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page