fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

जनपद में कोरोना का कहर ,शुक्रवार को मिले 124 क ोरोना मरीज, मचा हड़कंप

हापुड़( अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में शुक्रवार को कोरोना का जबरदस्त कहर बरपा जनपद की तीनों तहसीलों के गांव व शहरों में 124 करोना मरीज मिले हैं। जिससे क्षेत्रवासियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने सभी को आइसोलेट कर दिया है ।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के आनंद विहार में 2, राजेंद्र नगर में 1, प्रीतविहार में 2, श्रीनगर में 9, छोटी मंडी हापुड़ में 3, चमरी में 1, गुहरा आलमगिर में 1, रघुवीरगंज में 1, लज्जापुरी में 3, सीडब्लयूसी में 1, बुलंदशहर रोड़ में 1, चंद्रलोक में 1, कस्तलाकास्माबाद में 1, कृष्णाविहार में 1, सूर्यनगर में 1, दिनेश नगर पिलखुवा में 1,
सिंचाई योजना हापुड़ में 1, शिवपुरी में 5, सैनी नगर में 1, मोरपुर में 1, देहरा श्यामपुर में 1, असौड़ा में 3, जतपुरा में 1, अच्छेजा में 1, हापुड़ में 1, गांधी विहार हापुड़ में 1, इंद्रलोक कॉलोनी में 2, अड्डा सिंभावली में 1, नवादा में 1, चंडी मंदिर पिलखुवा में 1, सौलाना में 1,यूपीएसआईडीसी धौलाना में 18, बिजली विभाग गढ़ में 1, तार गली गढ़ में 5, फ्रीगंज रोड में 1, तगासराय में 1, सिंभावली में 2, हिम्मतपुर में 1, माधापुर में 1, मतनावली में 1, धौलाना में 2, शिवाजीनगर पिलखुवा में 1, मौहल्ला गढ़ी पिलखुवा में 1, पिपलेड़ा में 2, कानूनगोयन में 1, आदर्शनगर हापुड़ में 2, राधापुरी में 1, प्रहलादनगर हापुड़ में 2, कोठी सदरअली में 1 तथा सरस्वती स्टॉफ हापुड में 1, हापुड़ के
न्यू शिववपुरी में एक , पटेलनगर में एक ,श्रीनगर में एक ,सर्राफा बाजार के पापड़ वाली गली में दो , हसुपुर में एक , शक्तिनगर में तीन , हबसपुर बिगास में एक , आवास विकास बुलंदशहर रोज में एक , देवलोक हापुड़ में एक , रघुवीरगंज में तीन , धनौरा में एक , अहमदनगर में एक , कृष्णाविहार मे एक , गढ़मुक्तेश्वर में एक तथा गणेशपुरा हापुड़ में दो , तहसील कम्पाउंड में दो , कृष्णगंज पिलखुवा में एक , इन्द्रलोक में एक कोरोना मरीज मिलें है।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page