जनपद में 48 अल्ट्रासाउंड सैंटर संचालित,17 बं द -सीएमओ
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 65 अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं जिनमें से 17 सेंटर किन्ही कारणों से बंद कर दिए गए हैं। वर्तमान में 48 संचालित हैं। बंद अल्ट्रासाउंड सेंटर को पुनः संचालन हेतु अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक द्वारा पुनः पंजीकरण कराना होता है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.रेखा यहां जिलाधिकारी अनुज सिंह के साथ प्रसव पूर्व निदान तकनीक की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि आरोग्य नर्सिंग होम आनंद विहार पराग शर्मा द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालन हेतु पुनः पंजीकरण का आवेदन किया गया है तथा जीएस मेडिकल कॉलेज द्वारा भी अपना आवेदन पत्र कार्यालय में जमा कराया है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एम आर आई हेतु भी पंजीकरण कराया जाना चाहिए तथा जनपद में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों की नियमित जांच होती रहे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
7 Comments