News
जनपद के पांच थानों में सात करोड़ की लागत से बैरकों का निर्माणकार्यों का हुआ शुभारंभ
हापुड़। जनपद के पांच थानों में पुलिसकर्मियों के रहनें के लिए सात करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू हो गया।
जानकारी के अनुसार जनपद के महिला थानें सहित 11 थानों में से पांच थानों में बैंरक ना होनें से पुलिसकर्मियों को इधर उधर रहना पड़ता था। शासन ने जनपद के पांच थानों धौलाना, हाफिजपुर, बाबूगढ़, गढ़ और बहादुरगढ़ में दो या तीन मंजिल आवासीय निर्माण कार्य शुरू हो गया। जिसके तहत पहली किस्त 3.10 करोड़ रुपये मिल गए हैं।
सीएनडीएस के अवर अभियंता अर्जुन सिंह ने बताया कि अधिकतर थानों में निर्माण शुरू कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों की आवश्यकता के अनुसार भवनों का निर्माण किया जा रहा है। अगले तीन माह में कार्य को पूरा कर लिया जाएंगा