जनपद के 6145 वाहन एक अप्रैल को हो जायेगें कबाड़
हापुड़। जिले के 6145 वाहनों की मियाद पूरी होनैं पर परिवहन विभाग एक अप्रैल को कबाड़ घोषित कर देगा,
एक अप्रैल को मियाद पूरी कर रहे डीजल, पेट्रोल और सीएनजी वाहन की आयु 10 वर्ष व पेट्रोल औ र सीएनजी वाहनों की उम्र 15 वर्ष तय की हुई है। ऐसे सभी छोटे-बड़े वाहन जो अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं, उन्हें कबाड़ घोषित कर दिया जाएगा।
जिले में इस वर्ष 6145 वाहन अपनी उम्र पूरी कर रहे हैं, जबकि 23 हजार वाहन पहले ही अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं, जिनमें दो पहिया वाहन सबसे अधिक है। करीब चार हजार वाहन एनसीआर क्षेत्र से बाहरी जिलों में संचालन के लिए विभाग से एनओसी ले चुके हैं। कबाड़ वाहनों को स्क्रैप करने के लिए मसूरी औद्योगिक क्षेत्र में वाहन स्क्रैप सेंटर का निर्माण भी हो चुका है।
एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह का कहना है कि 15 वर्ष पुराने पेट्रोल और सीएनजी व 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों का संचालन जिले में नहीं होने दिया जाएगा।