News
जनपद की नगर पालिकाओं व नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद पद के नामांकन के लिए लिए डीएम ने जारी किया नामांकन स्थल कार्यक्रम, 17 से 24 अप्रैल तक होगें नामांकन दाखिल
हापुड़। जनपद हापुड़ में स्थित नगर पालिका परिषद पिलखुवा, हापुड़ एवं गढ़मुक्तेश्वर तथा नगर पंचायत बाबूगढ़ के नागरिकों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दौरान नामांकन प्रक्रिया से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही निम्न विवरण के अनुसार निकायवार निर्धारित किये गये नामांकन स्थलों पर सम्पन्न करायी जायेगी –
उपरोक्त नामांकन स्थलों पर सम्बन्धित रिटर्निंग / सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा दिनांक 17-04-2023 से दिनांक 24-04-023 तक (समय प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 030 बजे तक) से नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य किया जायेगा।
10 Comments