fbpx
ATMS College of Education
News

जनपद की तीनों सीट जीतनें के लिए भाजपा ने कसी कमर,कार्यकत्ताओं को दिया जीत का मंत्र,14 जनवरी को आयोजित होगा मकर सक्रांति के दिन खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
यूपी में चुनावी बिगुल बजते ही एनसीआर के महत्वपूर्ण जिलें की तीनों सीटों को जीतनें के लिए भाजपा ने बिगुल बजाते हुए कमर कस ली और कार्यकत्ताओं को जीत का मंत्र बताते हुए अगामी 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम आयोजित करनें के निर्देश दिए हैं।
चुनाव को लेकर तीनों विधानसभाओं की हुई संगठनात्मक बैठक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठनात्मक चुनाव प्रभारी करनाल से सांसद संजय भाटिया ने चुनाव को मद्देनजर रखते हुए तीनों विधानसभाओं की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा कार्यालय पर की।
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि चुनावी शंखनाद हो चुका है सभी कार्यकर्ताओं को अगले आने वाले 1 माह तक अपना शत-प्रतिशत पार्टी के लिए समय देना है हमें घर घर जाकर लाभार्थियों से मिलना है आने वाली 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन खिचड़ी सह भोज का कार्यक्रम प्रत्येक सेक्टर में होना है ।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो हमें केवल कमल के फूल को अपने ध्यान में केंद्रित कर चुनावी कार्य करना है यह चुनाव उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य भाजपा को जीतना अति आवश्यक क्योंकि हम सभी ने देखा कि 2017 से पहले जो सरकारी थी वह इस उत्तर प्रदेश के लिए कितनी घातक सिद्ध हुई थी यह हम सभी जानते हैं अभी जनता ने देखा कि चुनाव शुरू होने से पहले ही विपक्षी पार्टियों की घबराहट सामने आ गई वह चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे हैं कि भाजपा चुनाव में गड़बड़ करा सकती है जबकि गड़बड़ कराने का काम हमेशा दूसरी पार्टियों का रहा है भाजपा के पास उसका स्वयं का कार्यकर्ता ही दिन-रात इतनी मेहनत करता है की वह हर लक्ष्य को भेद सकता है।
क्षेत्रीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियां यह आरोप लगाती हैं कि भाजपा एक जाति की राजनीति करती है क्या कोई योजना जिसका लाभ केवल एक ही जाति को मिला हो जैसे उज्जवला योजना क्या एक ही जाति को सिलेंडर मिले प्रधानमंत्री गृह योजना घर बना गरीबों का क्या एक ही जाति के बने या जो अन्य सरकार की तरफ से कितना हो रहा है वह एक जाति को मिल रहा है यह सब निराधार आरोप लगाते हुए सरकार को विपक्षी पार्टियां बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने कहा हैं कि सरकार में कभी किसी दल के साथ कोई भेदभाव नहीं करा है हमारी पार्टी का तो नारा ही है सबका साथ सबका विकास सबका विकास चुनाव में समय शेष नहीं रह गया है अपनी पूरी ताकत एक साथ इस चुनाव रूपी हवन कुंड में जो अपनी होगी तथा एक बार फिर अपने है भारतीय जनता पार्टी को जनता की सेवा के लिए चुनना होगा । बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम इंद्र त्यागी ने किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ,विधायक विजयपाल आढ़ती, विधायक अभय वर्मा, डॉ संजय कौशिक ,रविंद्र कश्यप ,तिलक राम गुप्ता, प्रवीण सेनोनिया, योगेंद्र चौधरी, अमित सिबल ,कपिल एसएम , दिनेश त्यागी, कविता माधरें, सुनील वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ आदि रहे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page